पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन।

 


प्रहलाद प्रसाद(पारो शैवलिनी की रपट)।

पश्चिम बंगाल, 19अप्रैल

पटना से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन जो की 23 अप्रैल और 30 अप्रैल के बीच 2 ट्रिप के लिए चलाई जायेगी टाइम की बात करें तो दोपहर 12:00 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन रात के 11:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा, इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu