(बिहार से रितेश कुमार) चित्र में बिहार के सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर एक रेलवे स्टेशन है,बनमनखी।मीटर गेज का ये एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन ...
चित्र में बिहार के सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर एक रेलवे स्टेशन है,बनमनखी।मीटर गेज का ये एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।यहां से कटिहार-सोनपुर के बीच हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन चला करती थी।सोनपुर उतर कर यात्री स्टीमर से महेन्द्र घाट पर पहुंच कर काम-काज के लिए पटना आते-जाते थे। इसी तरह कटिहार से जयनगर तक चलने वाली जानकी एक्सप्रेस सिलीगुडी को जोड़ते हुए गुवाहाटी तक जीएल एक्सप्रेस भी चलती थी। 2010 के बाद सहरसा से बनमनखी तक छोटी लाइन की पैसेंजर ट्रेन जिसमें छोटे कद का रैक हुआ करता था जिसमें साइड विण्डो सीट नहीं हुआ करता था। अब,यह रेल खंड ब्राँड गेज में तब्दील हो जाने के बाद ये सब याद बनकर रह गया है। मजे की बात तो यह है कि यहां जो तीन रेल गाड़ी चलती थी वो सभी गाड़ी 'ज' वर्ण से आरंभ होती है,जानकी एक्सप्रेस,जनहित एक्सप्रेस और जन सेवा एक्सप्रेस।लोगों को इन्तजार है तो एक और ट्रेन जनसाधारण एक्सप्रेस की। याद दिला दूं,इस रेल खंड पर कोशी एक्सप्रेस और बा
फीचर जारी है---------मजे की बात तो यह है कि यहां कोशी एक्सप्रेस और हाटे बाजारे एक्सप्रेस भी चलती थी। बनमनखी में भक्त प्रह्लाद और नरसिंह भगवान का प्रसिद्ध मंदिर है।यही पर महर्षि मेंही दास का प्रसिद्ध आश्रम है जो धरहरा के सिवलीगढ में है।
No comments