सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा हनुमान नगर नरवाना वासी महिला पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हरियाणा/हिसार :
* वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित एक महिला को सीआईए टीम ने धर दबोचा।

* आपत्तिजनक वीडियो अपने परिजनों को दिखाने पर खफा महिला ने दिया था वारदात को अंजाम।

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार* के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए हनुमान नगर नरवाना वासी महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ी कारवाई करते हुए घटना का मात्र कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित वारदात को अंजाम देने वाली महिला को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पकडे गए आरोपीयों की पहचान पीड़िता के पति बलिंद्र उर्फ बिन्दर पुत्र वासी दबलैन हाल प्रीतम बाग हनुमान नगर नरवाना व महिला आशु पत्नी दिलबाग वासी दबलैन जिला जींद के रूप में हुई है।

दिनांक 19.4.2025 को हनुमान नगर नरवाना में एक महिला के ऊपर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था। तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।महिला के विरुद्ध हुए गंभीर अपराध को देखते हुए मौका पर तुरंत प्रभाव से उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार, SHO सिटी नरवाना, सीआईए प्रभारी नरवाना, FSL टीम व प्रभारी हुडा पुलिस चौकी नरवाना की टीमें मौका घटनास्थल पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम को मामले में
तुरंत कारवाई के आदेश दिए । सीआईए नरवाना की टीम ने मौका घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन किया व आसपास लगे CCTV कैमरों की फूटेज चेक की, फुटेज में कुछ अहम सुराग सीआईए के हाथ लगे। सीआईए टीम ने एसिड अटैक में घायल महिला के पति को उठाकर पूछताछ शुरू की पहले तो आरोपी पुलिस टीम को बरगलाता रहा लेकिन जब सीआईए ने थोड़ा सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसके आशु पत्नी दिलबाग वासी दबलैन के साथ अवैध संबंध थे। जिसका उसकी पत्नी
विरोध करती थी। कुछ माह पहले उसके फ़ोन में कुछ
आपत्तिजनक वीडियो उसकी पत्नी ने देख लिए थे। जिस पर उसने घर पर हंगामा किया था और वह वीडियो आरोपी महिला के परिजनों को दिखाकर उसके घर पर उलाहना दिया था। जिस बात को लेकर आरोपी महिला आशु काफी नाराज थी। उसने बदला लेने के लिए पीड़ित महिला के पति को उकसाया दोनों ने करीब 10 दिन पहले तेजाब डालने का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार करीब 1 सप्ताह पहले दोनों आरोपियों ने नरवाना से तेजाब की बोतल खरीदी। घटना के दिन आरोपी बलिंद्र ने अपनी पत्नी को जूस के अंदर नींद की गोलियां डालकर पिला दी। जब उसकी पत्नी अर्द्धबेहोशी की हालत में पहुंच गई तो आरोपी ने अपनी प्रेमिका को तेजाब डालने बारे कहा खुद घर से चला गया। आरोपिया ने पहले अपने जनाना कपड़े चेंज किये और लोवर व शर्ट पहन ली। फिर तेजाब लेकर महिला के घर पहुंच गई और बेसुध पड़ी महिला के सिर, गर्दन, मुह व छाती पर तेजाब डालकर मौका से भाग गई। आरोपित महिला ने अपना हुलिया बदलकर पुलिस से बचने की काफी कोशिश की लेकिन तेजतर्रार सीआईए स्टाफ की नजरों से बच नहीं सकी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu