Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

थाना बहादराबाद पहुंचे कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, थाने का किया वार्षिक निरीक्षण।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरौला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा रहे मौजूद।

* सेरिमोनियल ड्रैस के साथ सजी गार्द ने दी शानदार सलामी, कप्तान ने की नगद इनाम की घोषणा।

* थाने की सभी शाखाओं का सिलसिलेवार तरीके से किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताया संतोष।

* शस्त्र अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों की कुशलता को परखा, निरंतर अभ्यास को बताया जरुरी।

* निर्णित माल मुकदमाती को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कर रिपोर्ट प्रेषित करने के दिए निर्देश।

* आगामी चारधाम यात्रा की समय रहते करें तैयारी, बैरियर, रस्से इत्यादि को रखें क्रियाशील दशा में।

जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज दिनांक 09.04.2025 को वार्षिक निरीक्षण हेतु थाना बरादराबाद पहुंचे। उम्दा सलामी पर सैरिमोनियल गार्द के लिए नगद ईनाम की घोषणा करने के उपरांत श्री डोबाल द्वारा क्रमवार तरीके से थाने की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा तथा सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के अन्त में श्री डोबाल द्वारा थाने में नियुक्त सभी जवानों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया तथा इसके पश्चात मौके पर मौजूद सभी अधिकारीगण एवं थाना पुलिस के जवानों द्वारा थाना मेस में बने खाने का आनंद लिया।

No comments