देखें वीडियो। पारो शैवलिनी की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन रेलनगरी से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है पश्चिम बर्धमान का अति...
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन रेलनगरी से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है पश्चिम बर्धमान का अतिव्यस्त शहर आसनसोल। इस शहर को कोलकाता के बाद एक अतिव्यस्त व सुन्दर शहर माना जाता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी इस शहर को जिला बनाने की बात कही थी। हालांकि,फिलवक्त ऐसा नहीं हो पाया। इसके सुन्दरीकरण के लिए क ई बार शहर के सीने पर बुलडोज़र चलाया जा चुका है। इसबार भी सोमवार को आसनसोल नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक के दौरान मुख्य मुद्दे के रूप में शहर में जाम की स्थिति पर खुलकर चर्चा हुई। निगम के मेयर विधान उपाध्याय,उप मेयर वशीमूल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने इसपर खुलकर चर्चा की। चर्चा के पूर्व आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक,चेयरमैन अमरनाथ चट्टर्जी के साथ बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी और वशीमूल हक ने आसनसोल के हाटन रोड इलाके का भ्रमण किया।देखा हाटन रोड से जिला अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ बने अवैध निर्माण से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इतना ही नहीं इसी रास्ते जिला अस्पताल आने-जाने वाले एम्बुलेंस को भी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। ऐसी स्थिति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण हटाओ के नाम पर पहले भी निगम प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया है।इसबार भी अतिक्रमणकारियो को छोड़ा नहीं जायेगा। जून माह की मासिक बोर्ड बैठक के पहले हाटन रोड इलाके में बुलडोजर चलाया जायेगा। इसके साथ गिरजा मोड़ पर एक नया टोटो-आटो स्टेण्ड खोला जायेगा। जबकि विपक्ष के नेता कांग्रेस के शाह आलम ने कहा कि जब से निगम की स्थापना हुई है इस मुद्दे पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
No comments