Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी क्षेत्र के उभरते क्रिकेटर शौर्य बने टॉप परफॉर्मर।

  डी० पी० रावत। आनी,20 मई। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज़ क्षेत्र के तहत आनी कस्बे से संबंधित उभरते  क्रिकेट खिलाड़ी शौर्य ऊना...

 


डी० पी० रावत।

आनी,20 मई।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज़ क्षेत्र के तहत आनी कस्बे से संबंधित उभरते  क्रिकेट खिलाड़ी शौर्य ऊना में आयोजित टूर्नामेंट में बने टॉप परफॉर्मर।

आनी निवासी नवनीत कुमार अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी और अनुपमा के घर जन्मे उभरते क्रिकेटर शौर्य ने अपनी मेहनत एवम् लग्न से अपनी खेल कौशल व क्षमता से अपना लोहा मनवाया है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच प्रेमपाल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट एकेडमी आनी को दिया है। इन्होंने बताया कि उसके दादा दयाल सिंह ने उन्हें समय समय पर हौसला बढ़ाते रहे। उनकी इस सफ़लता से क्षेत्रवासी गदगद हुए हैं।

हिमाचलयन मॉडल स्कूल आनी के प्रधानाचार्य देवेन्द्र ठाकुर और अन्य स्टाफ ने इस खिलाड़ी की सफलता पर बधाई देते हुए खुशी ज़ाहिर की है ।

बतातें चलें कि यह खिलाड़ी हिमाचलयन मॉडल स्कूल आनी में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत है।


ग़ौरतलब है कि  अंडर - 16 एचपीसीए टूर्नामेंट में कुल्लू का सफर सेमीफाइनल तक रहा।बॉलिंग में कुल्लू के टॉप परफॉर्मर रहे। जिन्होंने 19 विकेट हासिल किए और हिमाचल में छठे नम्बर पर रहे । शौर्य अंडर - 14 में भी  टॉप 3 गेंद बाजों में शामिल थे और उस वर्ष 5 मैचों में 17 विकेट हासिल किए ।


No comments