Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आसनसोल जिला भाजपा कमिटी में युवाओं को दी गई प्राथमिकता

  (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)  चित्तरंजन : रेलनगरी से महज तीस-पैंतीस किलोमीटर के दायरे में कोलकाता जैसा खूबसूरत और अतिव्यस्त शहर आसनसोल बसा हु...

 


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) 

चित्तरंजन : रेलनगरी से महज तीस-पैंतीस किलोमीटर के दायरे में कोलकाता जैसा खूबसूरत और अतिव्यस्त शहर आसनसोल बसा हुआ है। मंगलवार को आसनसोल जिला भाजपा कमिटी में नये और युवा नेताओं के कंधे पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर,बारावनी,कुल्टी,रानीगंज तथा जामुडिया विधानसभा क्षेत्र के लिए क्रमशः उज्जवल मंडल,अभिराज शर्मा,अक्षय हाजरा और आकाश चौहान को कमान सौंपी गई है। संगठन के प्रति पूरे समर्पण के साथ काम करने की शपथ दिलायी गई। जिला अध्यक्ष ने कहा, पश्चिम बर्धमान जिला अन्तर्गत आसनसोल भाजपा की नयी कमिटी चुनाव के मद्देनजर अपना सर्वश्रेष्ठ काम करेगी।

उल्लेखनीय है,चित्तरंजन में भाजपा तीन खेमे में बंटी हुई है। चित्तरंजन के भाजपा ब्लॉक के प्रेसिडेंट शंकर तिवारी का अलग खेमा है जबकि एक खेमे का केएम पाण्डेय और तीसरे खेमे के सर्वोपरि संतोष साहू हैं। बाकी दो कमिटी चित्तरंजन में पूरी तरह से शिथिल पड़ा हुआ है। आश्चर्य इस बात का है कि,संतोष साहू के खेमा के एक सदस्य कुस सोनार ने चित्तरंजन के एकमात्र हिन्दी पत्रकार प्रह्लाद प्रसाद जो भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के बंगाल प्रदेश प्रभारी हैं,उन्हें चित्तरंजन ब्लॉक के प्रेसिडेंट शंकर तिवारी को हटा कर उन्हें ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाने का आश्वासन दिया। उसी दौरान पिछले वर्ष जब बनगांव के विधायक अशोक कीर्तनिया का चित्तरंजन एरिया-6 कम्यूनिटी हाल में आगमन हुआ था तो उसके मीडिया कवरेज का दायित्व इसी हिन्दी के पत्रकार को सौंपा गया था। मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए आज की तारीख में भाजपा का यह तीसरा खेमा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

No comments