* पहली बार जमालपुर पधारेंगे रेलमंत्री * साढ़े तीन घंटे रूकेंगे जमालपुर (जमालपुर से रितेश कुमार की रिपोर्ट) लौह...
* पहली बार जमालपुर पधारेंगे रेलमंत्री
* साढ़े तीन घंटे रूकेंगे जमालपुर
(जमालपुर से रितेश कुमार की रिपोर्ट)
लौहनगरी में पहली बार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आगमन आगामी शुक्रवार को मात्र साढ़े तीन घंटे के लिए आ रहे हैं। हालांकि,इसके पूर्व तीन बार 12 अप्रैल,21 अप्रैल और 08 मई को यहाँ आने वाले थे।मगर,आपरेशन सिन्दूर के साथ कुछ अपरिहार्य कारणों से उनका आना संभव नहीं हो पाया।रेलमंत्री कार्यालय के अनुभाग अभियंता महेन्द्र सिंह ने एकबार पुनः उनके यहाँ आने की जानकारी भेजी है। रेलमंत्री के जमालपुर आने की सूचना मालदा रेल मंडल और पूर्व रेल कोलकाता के वरीय अधिकारीगण बैठक कर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश जारी कर दिया है ।रेल पुलिस समेत स्थानीय सिविल पुलिस भी हर पहलुओ पर विचार कर रही है। रेलमंत्री के जमालपुर आने की सूचना से शहरवासियों में एक नयी किरण की उम्मीद जगी है। गौरतलब है,स्थानीय रेल यूनियनो की तरफ से रेल कारखाने के लिए आधुनिक मशीनों की माँग के साथ वर्कलोड बढ़ाने,रेल कर्मियों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य मांगो को पूरा करने की मांग कही है।इनकी अगुवाई के लिए मुंगेर के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उनके साथ रहेंगे।
No comments