Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

करीब 09 लाख रुपये की ज्वैलरी और साढ़े 03 लाख से ज्यादा का कैश ले उड़ा था चोर।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : क्या आपको भी पता है इस घटना के बारे में? अगर आपका जवाब ना है तो हम ही बता देते ...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
क्या आपको भी पता है इस घटना के बारे में?

अगर आपका जवाब ना है तो हम ही बता देते हैं...

वारदात ज्वालापुर पथरी रोड़ पर स्थित सराय गांव की है जहां एक ई-रिक्शा चालक सवारी लेकर पहुंचा। किराया देकर सवारी तो मौके से रुक्सत हो गई लेकिन बगल में हो रही शादी के शोर के बीच ई-रिक्शा चालक को एक बंद घर दिख गया। नशे के आदी चालक ने मौका और दस्तूर की टैग लाइन के भुनाते हुए बंद घर का ताला तोड़ा और अलमारी के अंदर रखे गहने और रकम उठाकर मौके से बिना किसी रुकावट के नौ दो ग्यारह हो गया।

चोरी के चलते घर में पसरे सन्नाटे के बीच मकान मालिक लिखित दरख्वास्त लेकर अगले दिन यानी की 05 मई को कोतवाली ज्वालापुर पहुंचा और चोरी का सामान गिनाते हुए कोतवाली पुलिस से मदद मांगी। मामला लाखों के गहने और लाखों की नगदी से जुड़ा होने की वजह से संगीन था इसलिए बिना किसी देरी के मुकदमा दर्ज कर वारदात के खुलासे और कथित चोर को तलाशने के लिए पुलिस के जवानों ने अपनी कोशिशें चालू की।

अब खुलासा करने के लिए क्या क्या जतन किए गए हैं, ये तो हम आपको नही बताएंगे लेकिन कड़ी कसरत के बाद आपकी मित्र पुलिस ने मुकदमा लिखे जाने के 48 घंटे के भीतर ही मौहल्ला पांवधोई के बाशिंदे "बिलाल" को दबोच लिया और उसके कब्जे से चोरी किए गए गहने तथा ₹3,30,000/- के करीब नगदी बरामद की गई। पहले भी चोरी के मामलों में कई दफा जेल जा चुके "बिलाल साहब" को बड़ी हवेली भेजने के इंतेजामात किए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर हमारा अपने सभी प्रशंसकों से यही आग्रह है कि नशे से दूर रहें और चोरी चकारी के बजाए अपनी मेहनत से कमाई हुई रोजी रोटी का ही स्वाद लें अन्यथा..

हरिद्वार पुलिस द्वारा ये जनाब धरे गए :- 

बिलाल पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी ज्वालापुर हरिद्वार।

No comments