चितरंजन,8 मई। डी० पी० रावत। ऑनलाइन डैस्क। पश्चिम बंगाल राज्य के चितरंजन में एक मिनी बस में सवार एक पियक्कड़ द्वारा बड़ा हंगामा करने की ख़...
चितरंजन,8 मई।
डी० पी० रावत।
ऑनलाइन डैस्क।
पश्चिम बंगाल राज्य के चितरंजन में एक मिनी बस में सवार एक पियक्कड़ द्वारा बड़ा हंगामा करने की ख़बर मिली है।
बताया जा रहा है कि जब आज दोपहर क़रीब डेढ़ बजे पत्रकार सुरक्षा संघ- प्रदेश प्रभारी- पश्चिम बंगाल एवम् वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद प्रसाद यानी पारो शैवालिनी अपनी पत्नी संग अपने क्वार्टर मिहिजाम से चितरंजन गेट नंबर तक एक मिनी बस में सफ़र कर रहे थे;इसी बस में सवार एक पियक्कड़ व्यक्ति ने नर नारियों से भरी बस में अभद्र व अश्लील भाषा में ज़ोर ज़ोर से गाली गलौच किया। ख़बर है कि उक्त पत्रकार ने उसे रोकने का प्रयास किया जिससे वह और भड़क कर पत्रकार के उसने असभ्य और अशोभनीय व्यवहार किया। जब बस सवार अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने उसे बस से कंडक्टर से उतारने का अनुरोध किया;तब वह पूरी तरह से क्रोधित होकर बोला कि मैंने भाड़ा दिया है। उसके बाद उसने भरी बस में अश्लील बोलचाल की। जो इस वीडियो में भी बयां है। उक्त पत्रकार ने स्थानीय प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को भविष्य में न दोहराने के लिए उचित ज़रूरी कदम उठाने की अपील की है।
No comments