पारो शैवलिनी की रिपोर्ट युवा पीढ़ी को संगीत की सौगात देने के साथ-साथ हर पीढ़ी के संगीत प्रेमियों के संगीत स्वाद को ध्यान में रखा गया है। ...
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
युवा पीढ़ी को संगीत की सौगात देने के साथ-साथ हर पीढ़ी के संगीत प्रेमियों के संगीत स्वाद को ध्यान में रखा गया है। स्थानीय बीएन मोड़ स्थित रवीन्द्र भवन के मंच पर दीप जला कर इस संगीत मेला का आगाज़ करते हुए उद्योगपति सचिन राय ने कही।कहा,तीन दिवसीय इस संगीत मेला में शास्त्रीय,बाउल,रवीन्द्र और आधुनिक संगीत से सजा यह सुरमयी संगीत मेला बंगला संगीत के धरोहर को बचाने के लिये एक आन्दोलन जैसा होगा। इस आयोजन में स्थानीय व कोलकाता के कलाकारों को बराबर-बराबर मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है,मेला के अंतिम दिन रविवार को युवा कलाकारों के बीच संगीत स्पर्धा के साथ सम्मानित किया जायेगा ।
No comments