* पारो शैवलिनी की रिपोर्ट राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व बर्धमान जिला के पूर्व प्रेसिडेंट सह स्थापना समिति के सदस्य नंद बिहार...
* पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व बर्धमान जिला के पूर्व प्रेसिडेंट सह स्थापना समिति के सदस्य नंद बिहारी यादव ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को बधाई दी।कहा,कोलकाता के एक प्राईवेट अस्पताल में आपको पौत्ररत्न की प्राप्ति हुई है जिससे सिर्फ़ बिहार ही नहीं,बंगाल से लेकर दिल्ली और नयी दिल्ली तक फैले राजद परिवार तथा देश के महागठबंधन परिवार में एक साथ नयी खुशी और नये युग के नव- विहान जैसा एक महाउत्सव सा माहौल बन गया है। नंदबिहारी यादव ने आगे कहा,तेजस्वी जी ने कात्यानी के बाद ना सिर्फ एक पुत्र को पाया है बल्कि आने वाले समय में लालू प्रसाद यादव के बाद तेज फिर तेजस्वी और अब एक जूनियर तेजस्वी को बिहार की जनता भावी सीएम के रुप में देख रही है।ना सिर्फ लालू प्रसाद यादव अपितु राबड़ी देवी भी बधाई के बराबर के हकदार हैं।
No comments