प्रह्लाद प्रसाद की रिपोर्ट चित्तरंजन रेलनगरी के एरिया चार स्थित क्वार्टर संख्या 56 ए,रास्ता संख्या 23 स्थित राइटर्स कॉर्नर,चित्तरंजन के उक्...
प्रह्लाद प्रसाद की रिपोर्ट
चित्तरंजन रेलनगरी के एरिया चार स्थित क्वार्टर संख्या 56 ए,रास्ता संख्या 23 स्थित राइटर्स कॉर्नर,चित्तरंजन के उक्त कार्यालय में " कौन बनेगा जीके सम्राट " तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अगर आप अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में शामिल करना उचित समझते हैं तो राइटर्स कॉर्नर के महासचिव पारो शैवलिनी से उनके सम्पर्क संख्या 8509479547 पर किसी भी समय बेहिचक संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता हर रविवार(छुट्टी तक)की सुबह दस से होगी। पुरस्कार वितरण आगामी 22 जून को होगा।
No comments