डी० पी० रावत। आनी,3 मई। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी के तहत फाटी माँझादेश के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय- बाहु के खेल म...
डी० पी० रावत।
आनी,3 मई।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी के तहत फाटी माँझादेश के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय- बाहु के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय बाहु मेला के समापन अवसर पर पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी परस राम बतौर मुख्यातिथि बोले कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों को मर्ज करना तर्कसंगत है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने के लिए दूध के दाम बढ़ाए हैं और आगे भी समय समय पर बढ़ाते रहेंगे। सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को स्टेट चिल्ड्रन घोषित होने से उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति में आर्थिक मदद,जेब खर्च,गृह अनुदान,विवाह अनुदान आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री व ज़िला उपायुक्त कुल्लू के ज़रिए क्षेत्र की सभी हर छोटी बड़ी समस्याओं के निराकरण के हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मुख्यातिथि ने अपनी ओर से तथा अन्य अतिथियों का संयुक्त सहयोग से मंच से मेला कमेटी के लिए मेले के सफ़ल आयोजन के लिए बीस हज़ार रूपये देने की घोषणा की।
दो दिवसीय बाहु मेले में दिखी देव एवं लोक संस्कृति की अनूठी झलक।
इस पुरातन बाहु मेले के पहले दिन में क्षेत्र के प्रमुख एवं एकमात्र त्रिमुखी देवता - शमशरी महादेव अपने लाव लश्कर के साथ लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर परम्परागत नृत्य करते हुए शरीक हुए।
जबकि दूसरे एवम् अन्तिम दिन क्षेत्र के देवता चजाई नाग अपने सैकड़ों कारकूनों व हारयानों के साथ पधारे।
इस मेले में परंपरागत देव गायन एवम् देव नृत्य की अनूठी झलक दिखाई दी और दोनों देवताओं के देवलुओं ने सामूहिक लोक नृत्य - नाटी प्रस्तुत किया।
मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान।
प्रथम दिन मेले में आनी क्षेत्र के प्रथम भारतीय प्रशासनिक सेवाएं अधिकारी डॉक्टर विजय और दूसरे दिन परस राम पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी आनी ने मुख्यातिथि पधारकर मेले की शोभा बढ़ाई। मेला कमेटी ने दोनों दिन मुख्यतिथियों के साथ आए मेहमानों,आयोजन में सहयोगी व्यक्तियों के साथ साथ स्थानीय उपस्थित पत्रकारों को बैज लगाकर व मफ़लर पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्कूली बच्चों और स्थानीय महिला मण्डलों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां।
इस मेले में क्षेत्र के आस पास के स्कूली बच्चों और महिला मण्डलों ने लोक नृत्य और लोक गीतों पर एक से बढ़ कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
हिमाचली लोकगायकों में शुमार रमना भारती और टीटू रायजादा समेत अन्य लोक गायकों के तरानों पर झूमे दर्शक।
प्रथम दिन की रात्रि कार्यक्रम में हिमाचली लोकगायकों में शुमार रमना भारती और टीटू रायजादा समेत अन्य लोक गायकों के अनेकों तरानों पर दर्शक झूमने को मजबूर हुए दर्शक।
No comments