अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * शराबी चालक और साथियों के कटे चालान। * हरिद्वार पुलिस का आगंतुकों को स्पष्ट सं...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* शराबी चालक और साथियों के कटे चालान।
* हरिद्वार पुलिस का आगंतुकों को स्पष्ट संदेश शराब पीकर की नौटंकी तो सख्त लहजे में सिखाई जाएगी तहज़ीब।
बीती रात भीमगौडा से जसवन्त घाट की तरफ बेहद तेजी और लापरवाही के साथ दौड़ रही SCORPIO को कांगडा घाट पर बैरियर लगा रुकवाकर चौकी हर की पैड़ी पुलिस ने जब चैक किया तो वाहन के अंदर बैठे चालक सहित तीनों युवक शराब के नशे में मिले।
मौके पर वाहन को सीज कर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही दो लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
आरोपी चालक :-
सोनू राजपुत पुत्र स्व० ओमप्रकाश निवासी गुडगांव हरियाणा।
No comments