Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मोबाइल की कॉलर ट्यून तुरंत बंद करके हटाये केंद्र सरकार :- एन के पंडित

  मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी में दिए गए प्रैस नोट में कहा है कि केंद्र कि मोदी सरकार तुरंत हटाये मोबाइल...

 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी में दिए गए प्रैस नोट में कहा है कि केंद्र कि मोदी सरकार तुरंत हटाये मोबाइल कॉलर ट्यून उन्होंने कहा कि आजकल तमाम कम्पनियों के मोबाइल पर जो कॉलर ट्यून बजती है उससे उपभोक्ता काफी परेशान हो गए है !

एन के पंडित ने कहा की इन तमाम कम्पनियों से मोबाइल पर बजने वाली कॉलर ट्यून को तुरंत हटाये केंद्र की मोदी सरकार !  एन के पंडित ने कहा की किसी को तुरंत जल्दी भी फ़ोन करना होता है ऐसे में तमाम कम्पनियों के मोबाइल फ़ोन पर जो कॉलर ट्यून बजती है उससे बक्त और टाइम खराब होने से तमाम कम्पनियों के उपभोक्ता खासे परेशान हो गए है !

एन  के  पंडित ने केंद्र की मोदी और हिमाचल की कांग्रेस सरकार से मांग की है की वो इस कॉलर ट्यून को तुरंत बंद करके हटाये !  पंडित ने कहा की कोई भी उपभोक्ता ये नहीं चाहता की उसका टाइम बर्बाद हो ना चाहते हुए भी मजबूरी में अमिताभ बच्चन का ये भाषण और ज्ञान सुनना पड़ता है जिसकी देश वासियों को कोई जरूरत नहीं है इस विज्ञापन पर केंद्र की मोदी सरकार यूँ ही देश के टैक्सपेयर का करोड़ों रूपये बर्बाद करने पर तुली हुई है और जिस एक्टर की ये ट्यून सबके मोबाइल पर बज रही है इसका जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा है बल्कि उक्त एक्टर को करोड़ो रूपये का फायदा हो जाता है !

एन के पंडित ने केंद्र की मोदी सरकार को सलाह दी है की वो इस कॉलर ट्यून को तुरंत बंद करे ! पंडित ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा की इसमें भी अडानी - अम्बानी और अमिताभ बच्चन का जरूर फायदा होता होगा ! एन  के पंडित ने देश के प्रधानमंत्री पर ये भी आरोप लगाया है कि क्या वो देश के प्रधान मंत्री है कि अडानी - अम्बानी और अमिताभ बच्चन के ही प्रधान मंत्री है ये भी वो देश कि जनता को जरूर बताये !

एन के पंडित ने कहा कि देश कि जनता इन मोबाइल कम्पनियों से पहले ही काफी  परेशान है एक तरफ मोबाइल कम्पनियों ने रिचार्ज महंगे करके देश कि जनता का जीना मुश्किल कर दिया है और दूसरी तरफ किसी का सिग्नल नेटवर्क खराब रहता है और तीसरी तरफ ये केंद्र सरकार ने मोबाइल कि कॉलर ट्यून चलाकर जीना मुश्किल कर दिया है !  एन  के पंडित ने इस कॉलर ट्यून को बिना वक्त गवाए तुरंत केंद्र की मोदी सरकार से अपील करके एक और जनहित का मुद्दा उठा दिया है ! गौरतलब हो की आये दिन मण्डी सदर के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित जनता से जुड़ा मुद्दा अक्सर उठाने के लिए जाने जाते है वो चाहे अपनी सरकार हो ये केंद्र की मोदी सरकार हो जब भी एन  के  पंडित मीडिया में बोलते है तो खुल कर मुद्दे उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते .

No comments