सामाजिक कर्तव्य निभाने में पुलिस के जवान भी तत्पर पारो शैवलिनी की रिपोर्ट पश्चिम बर्धमान के कुल्टी थाना अधीन चौरंगी फाड़ी में निर्मित भ...
सामाजिक कर्तव्य निभाने में पुलिस के जवान भी तत्पर
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
पश्चिम बर्धमान के कुल्टी थाना अधीन चौरंगी फाड़ी में निर्मित भवन में बैरक,एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सुनील कुमार चौधरी ने बैरक एवं रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।रक्तदान करने वाले सीपीबीएफ के जवानों को सामाजिक कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। चौरंगी फाडी की तरफ से डीसीपी वेस्ट संदीप करा,एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन,कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता,चौरंगी फाड़ी प्रभारी कार्तिकचंन्द्र भुई के साथ बराकर,नियामतपुर,सालानपुर के प्रभारियों समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
No comments