(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन : रेलनगरी के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास स्थित संडे क्लब में इन दिनों जुनियर एवं सीनियर ग्रुप का ...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन : रेलनगरी के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास स्थित संडे क्लब में इन दिनों जुनियर एवं सीनियर ग्रुप का सुपर लीग मैच चल रहा है।तीन दिवसीय इस मैच का आज मंगलवार को दूसरा दिन था। फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा।
जूनियर ग्रुप का मैच सुबह खेला जाता है जबकि सीनियर ग्रुप का मैच दोपहर में खेला जाता है. संडे क्लब की तरफ से गोल्फ के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे विष्णुकांत ने जानकारी देते हुए कहा,चूंकि चित्तरंजन में गोल्फ खेलने के लिए कहीं कोई उचित मैदान नहीं है।इसलिए मैंने अपनी रूचि को क्रिकेट की तरफ मोड़ दिया।पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए विष्णुकांत ने कहा।हालांकि,चित्तरंजन में ओवल मैदान,श्रीलता मैदान के साथ एक इण्डोर स्टेडियम भी है।चिरेका प्रशासन चाहे तो यहाँ गोल्फ खेलने की व्यवस्था भी किया जा सकता है। जूनियर ग्रुप के कप्तान राज एवं सीनियर ग्रुप के कप्तान गोलू टीम के नाम से यहाँ जाना जाता है। राज की टीम में निकू दे विकेट कीपर के रूप में खेलते हैं।
No comments