मिहिजाम से रानी प्रसाद की रिपोर्ट झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में सोमवार को सुहागिनो ने अपने पति के दीर्घायु की कामना क...
मिहिजाम से रानी प्रसाद की रिपोर्ट
झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में सोमवार को सुहागिनो ने अपने पति के दीर्घायु की कामना के लिए वटपूजा की। मिहिजाम के सालबगान स्थित एक वट-वृक्ष की चारों तरफ घुम-घुम कर सात फेरे लिये और शादी के समय लिये गये एक-एक वचन को मन ही मन दुहराया।
पत्रकार पारो शैवालिनी अपनी पत्नी संग वर पर्व के अवसर पर
No comments