अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं ज्वालापुर में चलाया गया सघन अभियान। * A.T.S., G.R.P...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं ज्वालापुर में चलाया गया सघन अभियान।
* A.T.S., G.R.P., डॉग स्क्वायड व B.D.S. की टीमें भी हुई सम्मिलित।
* संदिग्ध व्यक्तियों, यार्ड में खड़ी ट्रेनों एवं सामान को भी किया गया चैक।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सीओ सिटी तथा रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में ATS, जिला पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, स्वान दल, बम निरोधक दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय रेलवे प्रशासन के सहयोग से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी प्लेटफार्म प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष), पार्सल, टिकट घर, पार्किंग सहित विभिन्न स्थानों तथा यार्ड में खड़ी रिज़र्व ट्रेनों को सघनता से चैक किया गया।
साथ ही प्रवेश द्वारों पर स्थापित मैटल डिटेक्टर एवं सुरक्षा उपकरणों से आगंतुकों/यात्रियों की चैकिंग करते हुए यात्रियों को जागरूक किया गया।
No comments