Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई मांगें, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन मुख्यमंत्री सुक्खू के बागा सराहन दौरे के दौरान सौंपा गया ज्ञापन

डी० पी० रावत। कुल्लू, 17 जून। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के देर रात जिला कुल्लू की निरमंड ब्लॉक के बागा सराहन दौरे के दौरान ग्राम...


डी० पी० रावत।

कुल्लू, 17 जून।

मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के देर रात जिला कुल्लू की निरमंड ब्लॉक के बागा सराहन दौरे के दौरान ग्राम रोजगार सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को दोहराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन मंत्री श्रीमती उषा देवी ने किया।


इस दौरान प्रमुख रूप से बीते चार से पांच महीनों से लंबित वेतन को तत्काल जारी करने और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग जोरदार ढंग से रखी गई। इसके अलावा उन ग्राम रोजगार सेवकों की भी बात उठाई गई, जो केवल ₹6800 की निर्धारित राशि पर काम कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन दैनिक भोगी कर्मियों की दैनिक दिहाड़ी में हुई बढ़ोतरी को शीघ्र प्रभाव से लागू किया जाए।


संघ ने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश में अधिकांश ग्राम रोजगार सेवक 17 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं, फिर भी उन्हें अब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सेवा के दौरान दिवंगत हुए रोजगार सेवकों के परिजनों को करूणामूलक आधार पर नौकरी का प्रावधान किया जाए।


प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर समस्त ग्राम रोजगार सेवकों के समायोजन की मांग भी प्रमुखता से उठाई।


मुख्यमंत्री श्री सुक्खू ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याएं सरकार के संज्ञान में हैं और इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।


इस अवसर पर जिला कुल्लू से ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री बालकृष्ण ठाकुर की ओर से मुख्यमंत्री को एक लिखित ज्ञापन भी संगठन मंत्री श्रीमती उषा देवी के माध्यम 

से सौंपा गया।



No comments