लीगल राइट्स एड सोशल डेवलपमेंट फाउण्डेशन ने वापस लौटवाई बाइक सचिव आरती सिन्हा ने आभार जताया नारायणपुर थाना प्रभारी का पारो शैवलिनी की रिपो...
लीगल राइट्स एड सोशल डेवलपमेंट फाउण्डेशन ने वापस लौटवाई बाइक
सचिव आरती सिन्हा ने आभार जताया नारायणपुर थाना प्रभारी का
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत नारायणपुर थाना एरिया के लाखो महतो का टीभीएस अपाचे बाइक एक लम्बे अरसे से किसी के पास पड़ा हुआ था। बार-बार मांगने पर भी वो व्यक्ति बाइक देने से इन्कार कर रहा था। जिससे लाखो महतो को काफी कष्ट झेलना पर रहा था। हार-पार कर किसी के बताने पर वो आरती सिन्हा से मिला और घटना की जानकारी दी। सिन्हा ने बताया कि वो लाखो महतो को लेकर नारायणपुर थाना प्रभारी से मिली और लाखोे महतो का अपाची बाइक उसे वापस दिलवाई।एक तरफ सहयोग करने के लिए थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया। वहीँ दूसरी तरफ लाखो महतो तथा उसके परिवार के लोगों ने आरती सिन्हा का आभार प्रकट किया।
No comments