खंड आनी के लगौटी केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनी दिनेश कुमारी राजपूत।।।सपना सच हुआ मेरा दिनेश कुमारी ।।। बचपन से ही मन में समाज और दूसरो...
खंड आनी के लगौटी केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनी दिनेश कुमारी राजपूत।।।सपना सच हुआ मेरा दिनेश कुमारी ।।। बचपन से ही मन में समाज और दूसरों के प्रति सेवा भावना और पढ़ाई में हमेशा अबल दर्जे में रहना और हमेशा दूसरों के लिए सेवा का जज्बा ।। हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट दिनेश कुमारी का कहना है कि मैं किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझती बस जिस भी काम को करने का मौका मिले उसे शिदत से करती हूं और वोही कार्य एक दिन आपको एक नई पहचान देता है।।दिनेश कुमारी को आज वो सुअवसर भी आज प्रदान हुआ जहां समाज के नन्हे बच्चों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।।आंगनवाड़ी कुआ स्थित लगौटी की सहायिका दिनेश कुमारी अपनी पदोन्नति से बहुत खुश है
जिसका श्रेय बो अपने माता पिता और अपने विभाग को देती है जिन्होंने बहुत कम समय में मुझे पदोन्नत किया जिसका मै खंड वाल विकास परियोजना अधिकारी आनी का और पर्यवेक्षक का और समस्त कार्यालय के कर्मचारियों का धन्यवाद करती हूं।दिनेश कुमारी ने कहा कि मैं अपने केंद्र लगौटी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का भरसक प्रयास करूंगी जिस से यहां के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
No comments