डी० पी० रावत। आनी,27 जून। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में स्थित पैदल पुल खोबड़ा बना दो पहिया वाहनों की पार्किंग और राहगी...
डी० पी० रावत।
आनी,27 जून।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में स्थित पैदल पुल खोबड़ा बना दो पहिया वाहनों की पार्किंग और राहगीरों को हो रही है परेशानी।
ग़ौरतलब है कि उक्त पुल पर कुंगश,कराणा व बिनण ग्राम पंचायतों की जनता हर रोज़ गुज़रती है।
इस पुल पर हर कभी दो पहिया वाहन सरपट दौड़ते हैं और दिन रात इस पुल इन वाहनों की पार्किंग होती है। जिससे स्कूली बच्चों समेत पैदल गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बतातें चलें कि इस पुल की हालत खस्ता हो चुकी है। इस पुल में जंग लग गया है और काफ़ी लम्बे समय से रख रखाव नहीं हुआ है।
जनहित में प्रशासन को इस पुल पर आवश्यक मुरम्मत कार्य करना चाहिए और दो पहिया वाहनों की आवाजाही व पार्किंग तत्काल बन्द करनी चाहिए।
@topfans ABD News Web TV हिमाचल लोगमत न्यूज़ Himachal Logmat News Kullu Police
#mlaaanilokenderkumar #exmlakishorilalsagar
No comments