Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरस्वती विद्या मंदिर आनी में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।

  आनी । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (एच.जी.वी.एस.) के तत्वावधान में बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर, आनी में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के ...

 


आनी । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (एच.जी.वी.एस.) के तत्वावधान में बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर, आनी में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना रहा।


इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अमित और पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल रोहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन्होंने बच्चों को तंबाकू, सिंथेटिक ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन और उनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह लत युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही है और इससे समाज में अपराध भी बढ़ रहे हैं।


कार्यक्रम में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य कमेटी सदस्य गुलपाल ठाकुर, जिला कमेटी सदस्या रंजना शर्मा, निरमंड ब्लॉक अध्यक्ष मान ठाकुर, कोषाध्यक्ष महेश्वर, ब्लॉक सदस्य सुरेश, मीनाक्षी, सुषमा व लीला सहित समिति के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को नशे से दूर रहने और समाज को स्वस्थ व सशक्त बनाने की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम के अंत में समिति ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, और एसवीएम स्कूल प्रशासन का आभार जताया। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, खंड इकाई आनी व निरमंड ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता शिविर आयोजित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास जारी रहेगा।


No comments