डी० पी० रावत। निरमण्ड,7 जून। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बुच्छैर क्षेत्र की सड़कों की ख़राब हालत को ल...
डी० पी० रावत।
निरमण्ड,7 जून।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत बुच्छैर क्षेत्र की सड़कों की ख़राब हालत को लेकर चौथे दिन पी०डब्ल्यू०डी० ऑफिस परिसर निरमण्ड में ग्रामीणों क्रमिक धरना ज़ारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक किसी भी आला अधिकारी ने नहीं ली सुध।
इस धरने में पदम प्रभाकर, उपप्रधान चुनीलाल, पुर्ण चंद ,भाग चंद, बृजेश पुर्ण सक्सेना और लक्की शामिल हुए हैं ।
ग्रामीणों के नेता पदम प्रभाकर ने एक वीडियो बाइट में बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्य हैं कि आनी विधान सभा से बड़े बड़े पदों पर आसीन व्यक्ति हैं , जिन्होंने अब तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई ब्यान नहीं दिया है। वे जनता के मुद्दों को लेकर मंचो तक सीमित हैं। वे मंचो से ही काम की बात करते हैं,लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत शून्य है। यह न केवल बुच्छैर क्षेत्रों की सड़कों की बात है;बल्कि आनी की तमाम सड़कों की हालात दयनीय है। कई ऐसी सड़कें हैं जो बारह सालों से जो न तो पूरी हुई और न पास हुई।
No comments