पारो शैवलिनी की रिपोर्ट झारखंड के जामताडा जिला के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर सत्यमेव जयते फाउण्डेशन,मिहीजाम के सचिव राजेन्द्र शर्मा ने ज...
पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
झारखंड के जामताडा जिला के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर सत्यमेव जयते फाउण्डेशन,मिहीजाम के सचिव राजेन्द्र शर्मा ने जिला भर के दिव्यांग लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। मोबाइल पर शनिवार की सुबह बातचीत करते हुए शर्मा ने बताया जिला भर में सड़क दुर्घटना से लेकर रेल से कटकर ऐसी कई घटनायें व दुर्घटनाये होती रहती है जिसके शव की शिनाख्त भी नहीं हो पाता,ऐसे शव को जामताडा या फिर चित्तरंजन के केजी अस्पताल में 72 घंटे तक सुरक्षित रखवाना पड़ता है।इस तरह के काम करानेे में कई जटिल प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ता है।चूंकि ऐसे लावारिश लाशों के मालिक अनुमंल पदाधिकारी ही होते हैं।सो,ऐसे प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी मैंने उन्हें उपलब्ध करवायी है।समय-समय पर गरीबों में कम्बल वितरण,कम सुनाई देने वाले लोगों में कान की मशीन से लेकर व्हीलचेयर तक सत्यमेव जयते फाउण्डेशन की तरफ से समय-समय पर दिये जाते हैं।
राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकार पारो शैवलिनी को यह भी बताया कि सत्यमेव जयते फाउण्डेशन की तरफ से मिहीजाम में शिशु भारती विद्या मंदिर का संचालन किया जाता था जो आज की तारीख में बंद पड़ा हुआ है। यहां फिर स्कूल की दशा और दिशा को बदलने के लिए कोचिंग से शुरूआत की जायेगी।और इसका सम्पूर्ण दायित्व पारो शैवलिनी संभालेंगे क्योंकि इससे पूर्व वो मिहिजाम के प्लस प्वाइंट स्कूल में प्राचार्य के रूप में काम कर चुके हैं।अनुभव है उन्हें,समाज में प्रतिष्ठित भी हैं।लड़ाकू भी हैं और ऐसे प्रोफेशन के लिए उन जैसा व्यक्ति ही सठीक हो सकते हैं।
No comments