डी० पी० रावत। आनी,5 जून। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी विकास खण्ड में कार्यरत दी करशैईगाड पुष्प हर्बल एवं दुग्ध उत्पादक विकास स...
डी० पी० रावत।
आनी,5 जून।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी विकास खण्ड में कार्यरत दी करशैईगाड पुष्प हर्बल एवं दुग्ध उत्पादक विकास सहकारी सभा सीमित देहुरी में अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में "एक पेड़ माँ के नाम" स्कीम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित खण्ड निरीक्षक सहकारी सभायें विकास खण्ड आनी ऋतिका ठाकुर ने स्थानीय निवासियों को सहकारिता के महत्व के बारे में जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें इनके लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर सहकारी सभा देहुरी के सदस्यों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
दी करशैईगाड पुष्प हर्बल एवं दुग्ध उत्पादक विकास सहकारी सभा सीमित देहुरी के सचिव श्री फ़ौजी लाल व प्रधान परसराम ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए निरीक्षक सहकारी सभायें आनी का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
No comments