डी० पी० रावत। आनी,5 जून। हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तत्वावधान में बाल विकास परियोजना आनी द्वारा डिस्ट्रिक्ट...
डी० पी० रावत।
आनी,5 जून।
हिमाचल प्रदेश सरकार के
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तत्वावधान में बाल विकास परियोजना आनी द्वारा डिस्ट्रिक्ट हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती विद्या मन्दिर आनी की छात्राओं एवं छात्रों के साथ खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी इंद्र सिंह गर्ग रहे। इनके अतिरिक्त वृत्त पर्यवेक्षक कुंगश मीनाराम , वृत्त पर्यवेक्षिका आनी चंद्रेश कुमारी, पर्यवेक्षिका लुहरी कल्पा कुमारी एवं कनिष्ठ कार्यालय सहायिका मनीषा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पधारे मुख्यअतिथि व सभी अतिथियों का पधारने पर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
इंद्र सिंह गर्ग ने डिस्ट्रिक्ट हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की उपयोगिता के विषय में सभी छात्राओं एवं छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह से वर्तमान समय में बदलते भारत में नारी की भूमिका हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल कूद गतिविधियों में कबड्डी, खो-खो , वॉलीबॉल बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्राओं एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं एवं छात्रों को बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य सभी छात्राओं एवं छात्रों में खेल भावना विकसित हो एवं सभी खेल को खेल की भावना से खेलें।छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपने सहभागिता सुनिश्चित करें क्योंकि बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम को करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर,राजेंद्र ठाकुर,गुड्डू शर्मा, भूपेंद्र शर्मा,नरेंद्र वर्मा, विक्रांत शर्मा, इंदु ठाकुर,रंजना ठाकुर, निशा ठाकुर के अलावा 150 छात्राएं एवं छात्र शामिल रहे।
No comments