डी० पी० रावत। निरमण्ड,10 जून। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत प्रशासनिक उपमण्डल आनी के बुछैर क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों की ख़राब दशा ...
डी० पी० रावत।
निरमण्ड,10 जून।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत प्रशासनिक उपमण्डल आनी के बुछैर क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों की ख़राब दशा के चलते निरमण्ड में धरने पर बैठे बुछैर जन संघर्ष मंच के नेताओं के साथ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की वार्ता रही विफल हो गई है।
बुछैर जन संघर्ष मंच के नेता पदम प्रभाकर ने निरमण्ड से ज़ारी प्रैस विज्ञप्ति में जानकारी सांझा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बाह्य सिराज़ मण्डल निरमण्ड और सहायक अभियंता उप मण्डल दलाश के साथ उनकी क़रीब एक घंटा वार्ता हुई। जिसमें सड़क की खस्ता हालत को तुरन्त सुधारने के बारे विभिन्न मांगें रखी गई। अधिकारियों के जवाब से सन्तुष्ट नहीं होने पर मंच ने फैसला किया है कि 10 जून को निरमण्ड बस स्टैंड में ट्रैफिक जाम किया जाएगा। जिसकी सूचना उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) एवम् उप मण्डल दण्ड अधिकारी निरमण्ड को दी
है।
No comments