Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू में अपराध नियंत्रण और पुलिस कल्याण पर केंद्रित समीक्षा बैठक आयोजित

  डी०पी० रावत। 10 जून 2025 जिले में अपराधों पर नियंत्रण और पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन 10...

 


डी०पी० रावत।

10 जून 2025


जिले में अपराधों पर नियंत्रण और पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन 10 जून को पुलिस लाइन कुल्लू (बाशिंग) स्थित सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने की।



बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, उप पुलिस अधीक्षकगण राजेश कुमार, शेर सिंह एवं चन्द्रशेखर सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही लंबित कल्याणकारी मुद्दों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।


डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने जिले में इस माह के दौरान घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अभियोगों के शीघ्र और प्रभावी निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने विशेष रूप से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि नशा व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण और पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग का मूल उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, समाज में सुरक्षा का वातावरण सुदृढ़ करना और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

No comments