अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * पब्लिक प्लेस में जाम छलकाना पड़ा भारी। * शराब गटक रहे 15 दबोचे, पुलिस एक्ट मे...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* पब्लिक प्लेस में जाम छलकाना पड़ा भारी।
* शराब गटक रहे 15 दबोचे, पुलिस एक्ट में किया चालान।
एसएसपी "हरिद्वार पुलिस" प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा रेंज स्तर से चलाए जा रहे "ऑपरेशन लगाम" के तहत सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर थाना पथरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों / सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 15 व्यक्तियों को दबोचा।
सभी आरोपियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
No comments