आपने कहा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया निरमंड (कशोली), 21 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यम...
आपने कहा:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया
निरमंड (कशोली), 21 जून।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर योगमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को योग के महत्व और इसके लाभों की जानकारी देकर की गई। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का भी माध्यम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रतिदिन योग को जीवन में अपनाने की शपथ भी दिलाई।
विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक एवं मीडिया प्रभारी अजीत डोगरा ने बताया कि इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता धनवीर नेगी ने छात्रों को विभिन्न योगासन जैसे ताड़ासन, मयूरासन, शीर्षासन, नौकासन, मर्कटासन आदि का अभ्यास करवाया। साथ ही विद्यार्थियों को प्राणायाम की महत्ता समझाते हुए अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण भारती वर्मा, इको क्लब प्रभारी अभीष्यंत मेहता, पवन वर्मा, गधीरी लाल, वीरेंद्र राणा, प्रेमलता, रंजना, विक्रांत विक्की, एनसीसी सहायक अधिकारी रामकृष्ण शास्त्री, ओम प्रकाश, सुभाष कौशल, सोहन लाल, वरिष्ठ सहायक प्रेम जोशी, रेजू देवी, मोहन लाल, उत्तम ठाकुर, भगती देवी तथा देव राज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।
No comments