(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन के एक नम्बर गेट स्थित बस डिपो से चोरी का सामान बेचने गये छः चोरों को चिरेका के नव सीआईबी नरेन्द्र सिंह...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन के एक नम्बर गेट स्थित बस डिपो से चोरी का सामान बेचने गये छः चोरों को चिरेका के नव सीआईबी नरेन्द्र सिंह ने मौके पर धर-दबोचा। पकड़े गये चोरों में दीपक साव उर्फ छोटू जो आमबगान का रहने वाला बताया जाता है।इसके साथ मिहिजाम मल्लिकपाडा निवासी सुरिन्दर हरि,आमबगान के ही अमन राय,नारायण रजक,मिहिजाम हाई स्कूल के पास रहने वाला दिनेश दास और मिहिजाम कोडियापाडा के निवासी पवन दास शामिल हैं। आईपीएफ के नव सीआईबी नरेन्द्र सिंह ने पत्रकार को बताया,इन चोरों ने निर्माणाधीन जलटंकी के स्टोर से लाखों रूपये की मशीनें चुरा कर बेचने का धंधा करते थे। सभी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना के हैण्ड ओवर कर दिया गया है। आईपीएफ के नव सीआईबी नरेन्द्र सिंह के साथ एएसआई सुधीर कुमार,हेड कांस्टेबल सुरेश दास,अजीत चौधरी,कांस्टेबल विपिन कुमार,सत्री यादव,सरोज कुमार और एसपी सिंह शामिल थे।
No comments