* रितेश कुमार की रिपोर्ट पवन कुमार राहुल एक ऐसा नाम है जो नाटक की दुनिया में जिले के हर लोगों की जुबान पर बसा हुआ है। पवन को उड़ीसा के झा...
* रितेश कुमार की रिपोर्ट
पवन कुमार राहुल एक ऐसा नाम है जो नाटक की दुनिया में जिले के हर लोगों की जुबान पर बसा हुआ है। पवन को उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्वर्ण नारी कल्याण परिषद ने बीते दिनों विश्व पर्यावरण दिवस पर "ब्राइट फ्यूचर अवार्ड-2025 " से सम्मानित किया गया है। 1962 में एकल नाटक का मंचन कर अपनी प्रतिभा का लोहा भी ये मनवा चुके हैं।पुस्तक समीक्षा खासकर नाटकों की पुस्तक समीक्षा के लिए भी जाने जाते हैं।
मैं,रितेश कुमार संवाददाता,अखंड भारत दर्पण,हिमाचल प्रदेश के प्रधान संपादक डीपी रावत तथा संपादक पारो शैवलिनी उर्फ प्रह्लाद प्रसाद पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद की ओर से पवन कुमार राहुल के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
No comments