साल भर पूरी तन्मयता से संस्था को समय दूँगी : संघमित्रा * विभिन्न रोटरी क्लब के 110 सदस्यों को लव ऑफ टोकन देकर सम्मानित किया गया * मीडिया ...
साल भर पूरी तन्मयता से संस्था को समय दूँगी : संघमित्रा
* विभिन्न रोटरी क्लब के 110 सदस्यों को लव ऑफ टोकन देकर सम्मानित किया गया
* मीडिया जगत के चर्चित नाम संजय सिन्हा को भी मिला टोकन ऑफ लव
* पारो शैवलिनी की रिपोर्ट
रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर एलिट का छठा वार्षिक समारोह बी। ते दिन दुर्गापुर में आयोजित हुआ। संस्था की नयी अध्यक्ष के रूप में संघमित्रा सेनगुप्ता सान्तरा ने मौके पर साल भर पूरी तन्मयता से संस्था को समय देने की शपथ ली।सचिव के रूप में अमित घोष ने शपथ लेकर संस्था के प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होने की बात कही।
समारोह में कारगिल युद्ध के वीर योद्धा अनुपम तिवारी के साथ सपन कुमार चौधरी,मीडिया जगत के चर्चित नाम संजय सिन्हा समेत रोटरी क्लब ऑफ स्मार्ट सिटी,रोटरी क्लब ऑफ दुर्गापुर,केन्द्रीयी क्लब ऑफ रोटरी,बर्धमान डायमंड तथा आसनसोल ग्रेटर के कुल 110 सदस्यों को लव ऑफ टोकन देकर सम्मानित किया गया।
No comments