Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कशोली स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 ' अभियान का किया विधिवत शुभारंभ l

  निरमंड खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानाचार्य ने एक...

 



निरमंड खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानाचार्य ने एक जागरूकता रैली को रवाना किया l

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक व मिडिया प्रभारी अजीत डोगरा ने बताया कि निरमंड खंड की ग्राम पंचायत बाड़ी के रा०व०मा० विद्यालय कशोली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए l इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया lइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की सलाह दी, प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या मानव जाति के लिए बहुत ही हानिकारक है प्रधानाचार्य ने बच्चों से आवाहन किया कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जंगलों को आग से बचाए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें l तथा अपने आसपास के सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएं l दोपहर के समय विद्यालय परिसर की साफ सफाई भी की गई जिसमें सभी सदनों के विद्यार्थियों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया l प्रधानाचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी l


इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक भारती वर्मा , इको क्लब प्रभारी अभीष्यंत मेहता , पवन वर्मा, धनवीर नेगी, गधीरी लाल, वीरेंद्र राणा , प्रेमलता, रंजना, विक्रांत विक्की,एनसीसी सहायक अधिकारी रामकृष्ण शास्त्री, ओम प्रकाश,सुभाष कौशल, सोहन लाल,वरिष्ठ सहायक प्रेम जोशी , रेजू देवी, मोहन लाल, भगती देवी, देव राज उपस्थित रहे।


No comments