बिहार के पटना जैसे शहर में कोचिंग क्लास में अभूतपूर्व क्रांति का बिगुल बजा रहे शिक्षक जो ख़ान सर के नाम से एक चमकता हुआ सितारा के रूप में ...
बिहार के पटना जैसे शहर में कोचिंग क्लास में अभूतपूर्व क्रांति का बिगुल बजा रहे शिक्षक जो ख़ान सर के नाम से एक चमकता हुआ सितारा के रूप में जगमगा रहे हैं।अभी हाल ही में ख़ान सर विवाह सूत्र में बंधे हैं।इन दोनों वर-वधु को आशीर्वाद देने जहाँ कोचिंग में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता तो पहुंचे ही बिहार के राजनीतिक जगत में ध्रुवतारे की तरह तेजी से उभर रहे तेजस्वी यादव,जिसे बिहार की जनता भावी सीएम के रुप में देखने लगी है। उन्होंने भी शादि समारोह में पहुंच कर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
No comments