Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

क्या चित्तरंजन में फिर चलेगा प्रशासन का बुलडोज़र

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट  चिरेका प्रशासन की तरफ से एक बार फिर यहाँ के अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी में जुट गयी है।सर्वविदित है,दो...



पारो शैवलिनी की रिपोर्ट 

चिरेका प्रशासन की तरफ से एक बार फिर यहाँ के अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी में जुट गयी है।सर्वविदित है,दो हजार चौबीस के जनवरी माह से ही चिरेका प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण को हटाने के लिए बुलडोज़र चलाकर यहाँ के सभी आठ एरिया को बर्बाद कर दिया।बर्बादी के बाद चित्तरंजन में छिनतयी से लेकर चोरी-चमारी,मर्डर तक तांडव का खेल आये दिन आज भी जारी है। 



अब चिरेका प्रशासन को यहाँ के क्लबों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार की देर शाम एरिया-4 कम्युनिटी हाल में लेबर यूनियन की एक खास बैठक हुई ।लेबर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता ने बताया,चित्तरंजन एक आरक्षित एरिया है।चूंकि,चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना केन्द्रीय सरकार के अधीन है।इसलिए,रेलवे की जमीन पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को केन्द्र सरकार कभी बर्दास्त नहीं करेगी। लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर एस चौहान ने कहा,प्रशासन ने कुल 33 क्लबों को चिन्हित किया है।जिसपर पन्द्रह जून के बाद बुलडोज़र चलाया जायेगा। बुधवार को ही चिरेका के महाप्रबंधक विजय कुमार के साथ शाम 6 बजे तक हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि केवल वेलफयर सोसायटी को छोड़कर शेष सभी क्लबों पर बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा।एलयू के सचिव राजीव गुप्ता ने यह भी बताया कि वेलफयर सोसायटी के नाम पर एकमात्र यहाँ पुनर्जन्म भवन है जो ब्लड बैंक में रक्त जमा करने के लिए रक्तदान शिविर,नेत्रदान शिविर आदि का कैम्प लगाती है।हालांकि,कुछ दिनों पूर्व चिरेका प्रशासन ने इस पुनर्जन्म भवन को भी तोड़े जाने का नोटिस जारी किया था।बाद में आनन-फानन में इस पर चिपकाया गया नोटिस को चिरेका प्रशासन ने वापस ले लिया था। चिरेका प्रशासन की वेलफेयर समिति,जिसकी अध्यक्ष यहाँ के महाप्रबंधक की पत्नी होती है,ने एलयू को कुछ दिनों तक का समय देते हुए इसके विकल्प को ढूंढने की बात कही है। आर एस चौहान ने यह भी कहा कि हमलोग आपस में मंथन करेंगे कि इस मुद्दे पर अंततः क्या किया जा सकता है।


No comments