अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी जालंधर स...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी जालंधर से एंड एम हैडहॉक कमेटी के चेयरपर्सन / पार्षद वार्ड नंबर 73 से श्रीमती रमनदीप कौर बाली द्वारा जालंधर के मेयर विनीत धीर से एक अहम बैठक की गई। एंड एम हैडहॉक कमेटी के चेयरपर्सन / पार्षद वार्ड नंबर 73 से श्रीमती रमनदीप कौर बाली द्वारा इस बैठक में विकास कार्यों की चर्चा की गई।
इस मौके पर सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली, पूर्व पार्षद बाल किशन बाली , पार्षद परमजीत कौर और गगन बाली मौजूद थे।
No comments