कुल्लू में अपराध नियंत्रण और पुलिस कल्याण पर फोकस, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश पुलिस लाइन बाशिंग में हुई समीक्षा बैठक, नशा कारोबारि...
कुल्लू में अपराध नियंत्रण और पुलिस कल्याण पर फोकस, पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
पुलिस लाइन बाशिंग में हुई समीक्षा बैठक, नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
कुल्लू | 11 जुलाई 2025
जिले में अपराधों पर नियंत्रण और पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन कुल्लू (बाशिंग) स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने की। बैठक में जिले के सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने सबसे पहले पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता और मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से जुड़ी लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
इसके साथ ही बैठक में जिले में इस माह के दौरान दर्ज अपराधों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। खास तौर पर नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और अधिक तेज व असरदार बनाने पर बल दिया गया।
नशा माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा
डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने दो टूक कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने और नशा सप्लाई चेन को तोड़ने के निर्देश दिए। इसके लिए गुप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही।
कानून-व्यवस्था बनी रहे प्राथमिकता
एसपी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन न सिर्फ अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटा है, बल्कि समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पुलिस बल का मनोबल बढ़ाना जरूरी
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मजबूत कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल का मनोबल ऊंचा रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आवश्यक सुविधाएं, प्रशिक्षण और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण देना समय की मांग है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
डीएसपी श्री शेर सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री क्षमा दत्त समेत सभी थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि नशे के खिलाफ जंग में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, साथ ही पुलिस बल के कल्याण के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
No comments