जिला सोलन के तहत पुलिस थाना अर्की की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चरस तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना ...
जिला सोलन के तहत पुलिस थाना अर्की की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चरस तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौणी निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 112 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को थाना अर्की की टीम ने क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति की तलाशी ली गई। शक के आधार पर जब गाड़ी में सवार युवक अमर देव (निवासी नौणी) की जांच की गई तो उसके पास से 112 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को आज यानी 24 जुलाई को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी, नेटवर्क का हो सकता है खुलासा
पुलिस का कहना है कि अमर देव से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि वह किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
सोलन पुलिस की तस्करों के खिलाफ मुहिम
गौरतलब है कि सोलन पुलिस जिले में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक सोलन ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
No comments