Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तारंगल बस हादसा : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे घटनास्थल, मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश

  सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के तहत तारंगल में वीरवार  सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौके ...

 


सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के तहत तारंगल में वीरवार  सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की मेजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। साथ ही घायलों का कुशलक्षेम जाना और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।


डिप्टी सीएम ने सरकाघाट नागरिक अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुखद हादसे को गंभीरता से ले रही है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।


हादसे में 8 की मौत, 21 घायल


हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस सुबह मसेरन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 29 लोग सवार थे। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिनमें 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। जबकि 21 अन्य घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज और एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।


फौरी राहत राशि की घोषणा


प्रदेश सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि घायलों के जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।


तकनीकी जांच शुरू, परिवहन विभाग की टीम सक्रिय


मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की तकनीकी जांच के लिए परिवहन विभाग की विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है, जो ब्रेक फेल्योर या अन्य कारणों की जांच करेगी। सरकार इस पूरे मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है।


वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद


डिप्टी सीएम के साथ सरकाघाट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एसडीएम स्वाति डोगरा, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता रोहित दुबे, एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज सिंघल सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


डिप्टी सीएम ने हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

No comments