डी ०पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क। 08 जुलाई 2025 राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की वेबसाइट हैकिंग के खिलाफ SFI ...
डी ०पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क।
08 जुलाई 2025
राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की वेबसाइट हैकिंग के खिलाफ SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साइबर सुरक्षा में भारी चूक का आरोप लगाया।
SFI शिमला जिला उपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने कहा कि 2 जुलाई 2025 को HPU की आधिकारिक वेबसाइट पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। जांच में सामने आया कि वेबसाइट अज्ञात हैकरों द्वारा हैक कर ली गई, जिससे कई जरूरी सेक्शन तक पहुंच बाधित हो गई। इससे परीक्षा सूचनाएं, प्रवेश प्रक्रिया और छात्रों का शैक्षणिक डाटा पूरी तरह प्रभावित हो गया।
राहुल विद्यार्थी ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह न सिर्फ तकनीकी विफलता है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन न तो पहले से साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर था, और न ही हैकिंग के बाद कोई उचित जानकारी छात्रों को दी गई।
SFI इकाई सचिव दिव्या ने कहा कि HPU जैसी प्रतिष्ठित संस्था की वेबसाइट का हैक होना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में ERP सिस्टम लागू किया गया था, ताकि छात्रों को ऑनलाइन सुविधा मिले, लेकिन आज वही ERP छात्रों की परेशानी का कारण बन गया है। दिव्या ने कहा, "छात्रों को रोजमर्रा के कामों के लिए अब विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।"
SFI ने प्रशासन से मांग की है कि ERP सिस्टम को तत्काल हटाया जाए और साइबर सुरक्षा को मजबूत किया जाए। साथ ही छात्रों के निजी डाटा को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
SFI ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द उचित कदम नहीं उठाए तो छात्र समुदाय बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
छात्रों की एकजुटता और आक्रोश से गूंजा कैंपस, SFI ने प्रशासन को दी चेतावनी
No comments