हमीरपुर से दिल दहला देने वाली घटना, ड्रग टेस्ट में महिला व पुरुष मित्र पॉजिटिव नशे ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। हमीरपुर जि...
हमीरपुर से दिल दहला देने वाली घटना, ड्रग टेस्ट में महिला व पुरुष मित्र पॉजिटिव
नशे ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। हमीरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। नशे की लत में डूबी एक युवती ने महज एक तोले चिट्टे (हेरोइन) के लिए अपने पिता की कार को 90 हजार रुपये में बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब पिता ने थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
जालंधर में बेची कार, ड्रग टेस्ट में महिला और पुरुष साथी दोनों पॉजिटिव
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर कार को जालंधर में बेचा था। दोनों ने ड्रग टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कबूला कि कार के पैसे से चिट्टा खरीदा गया। कार खरीदने वाले शख्स को मैक्लोडगंज से वाहन समेत पकड़ा गया, लेकिन पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया।
शादी शिमला में, मायके में नशे की गिरफ्त में फंसी जिंदगी
जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी कुछ वर्ष पहले शिमला में हुई थी। बेटे के जन्म के बाद वह मायके हमीरपुर में रह रही थी। उसे पहले से ही नशे की लत थी। नादौन थाना में भी उस पर नशे से जुड़ा एक मामला दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।
पिता की शिकायत से खुला पूरा राज
इस घटना की नींव 28 जून को पड़ी, जब युवती के पिता ने सदर थाना में अपनी कार चोरी की शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बिना बताए कार लेकर फरार हो गई थी। पूछताछ में पहले युवती ने अनभिज्ञता जताई, लेकिन गहराई से जांच करने पर सामने आया कि उसने कार को बेच दिया था।
रिहा होने के बाद फिर हुई फरार, परिजन परेशान
कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद युवती कुछ समय के लिए पिता के घर रही, लेकिन अब फिर से लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दे दी है।
चार साल का बेटा अब दादा की देखरेख में
नशे की इस दलदल ने केवल एक बेटी को नहीं, बल्कि एक मासूम का बचपन भी निगल लिया है। चार साल का बेटा अब बुजुर्ग दादा की देखरेख में पल रहा है। बेटी की हालत से टूट चुके पिता ने साफ कहा है कि वे अब उसे घर में नहीं रखना चाहते।
पुलिस ने कार बरामद की, महिला की तलाश जारी
पुलिस ने चोरी की गई कार को बरामद कर लिया है और अब युवती की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।
यह केवल एक मामला नहीं, समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली हकीकत है
यह घटना फिर साबित करती है कि नशे की लत व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार को तबाह कर सकती है। सवाल यह भी है — क्या सरकार व प्रशासन के नशा विरोधी अभियान जमीनी स्तर पर असरदार हैं?
No comments