राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने शास्त...
राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने शास्त्री अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और बालुगंज थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
छात्रा ने परिजनों को दी आपबीती
जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा बीते कुछ दिनों से डर के कारण स्कूल नहीं जा रही थी। जब परिजनों ने उससे कारण पूछा तो उसने अध्यापक द्वारा की जा रही अशोभनीय हरकतों की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल महिला समिति से संपर्क किया, जिसके बाद समिति की टीम स्कूल पहुंची और आरोपी अध्यापक का घेराव किया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
महिला समिति ने जताया कड़ा रोष
जिला महिला समिति की सचिव सोनिया शबरवाल ने कहा कि “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” का नारा अब खोखला होता नजर आ रहा है। आए दिन स्कूली छात्राओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो महिला समिति सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष गजाला, उपाध्यक्ष रमा रावत, तथा सह सचिव हिम्मी विभाग भी मौजूद रहीं। सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी सावधानी और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है,” उन्होंने कहा।
No comments