अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : कांवड़ मेले में आए श्रद्धालु सुभाष पुत्र बेचेलाल एवं आदित्य पुत्र संतोष यादव न...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : कांवड़ मेले में आए श्रद्धालु सुभाष पुत्र बेचेलाल एवं आदित्य पुत्र संतोष यादव निवासी चंडीगढ़ का एक बैग जिसमें घरेलू सामान व दो मोबाइल फोन मौजूद थे, ठंडा कुआं के पास मोती बाजार क्षेत्र में गुम हो गया।
सूचना पर रात्रि ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल 198 शंकर सिंह एवं PRD जवान 6126 केहर सिंह ने तत्परता दिखाई। दोनों कर्मियों ने तुरंत आसपास क्षेत्र में पूछताछ एवं खोजबीन प्रारंभ की।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा गुम हुआ बैग व दोनों मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर लिए गए। इसके पश्चात संबंधित कांवरियों से संपर्क साधा गया, जो कि उस समय तक चंडीगढ़ लौट चुके थे।
पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर दोनों श्रद्धालु पुनः हरिद्वार पहुंचे, और उन्हें उनका पूरा बैग, मोबाइल फोन व अन्य घरेलू सामग्री सकुशल रूप से सुपुर्द कर दी गई।
दोनों के द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
No comments