अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : समाज के हर दिल के प्रिय नेता, गरीबों और दलितों के मसीहा, स्वर्गीय बाबू राम लाल जी (वा...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : समाज के हर दिल के प्रिय नेता, गरीबों और दलितों के मसीहा, स्वर्गीय बाबू राम लाल जी (वाणिज्य दूत) एवं पूर्व सांसद (लोकसभा) सुशील कुमार रिंकू के पिता की 19वीं पुण्य तिथि पर्यावरण और हरियाली के प्रति समर्पण के साथ मनाई गई।
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के इलावा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के गणमान्य नेताओं ने भी स्वर्गीय बाबू राम लाल जी (वाणिज्य दूत) एवं पूर्व सांसद (लोकसभा) सुशील कुमार रिंकू के पिता की 19वीं पुण्य तिथि उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद (लोकसभा) सुशील कुमार रिंकू द्वारा लोगों को विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे वितरित किए गए।
इस आयोजन में लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने का एक अनूठा संदेश दिया।
No comments