Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एचपीयू ने स्नातक प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाई

  छात्रावास आवेदन की तिथि भी 14 अगस्त तक बढ़ी, 20 को आएगी पहली सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक...

 छात्रावास आवेदन की तिथि भी 14 अगस्त तक बढ़ी, 20 को आएगी पहली सूची



हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक कक्षाओं के प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जो किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी सरकारी व गैर-सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षाओं में 30 अगस्त तक प्रवेश मिल सकेगा।


विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय महाविद्यालयों के प्राचार्यों व विद्यार्थियों के आग्रह पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद लिया है। प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के अध्यादेश, महाविद्यालय विवरणिका और समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी होगी।


इसके अलावा, एचपीयू ने छात्रावासों की कंटीन्यूशन और नए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. आर.एल. जिंटा के अनुसार, तकनीकी समस्याओं और छात्रों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।


नए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट **nstudentportal.hpushimla.in** पर 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पहले से रह रहे विद्यार्थियों के लिए भी 12 से 14 अगस्त तक कंटीन्यूशन आवेदन करने का अवसर रहेगा, जबकि फीस 23 अगस्त तक जमा करनी होगी।


छात्रावास सीट आवंटन के लिए 14 से 17 अगस्त तक खाली सीटों का ब्योरा जुटाया जाएगा और 20 अगस्त तक पहली आवंटन सूची जारी करने का लक्ष्य तय किया गया है।


No comments