Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सिराज क्षेत्र में आपदा पीड़ितों को राहत, उमंग संस्था के बैनर तले घनश्याम शर्मा ने बढ़ाया मदद का हाथ

  ऑनलाइन डैस्क | 6 अगस्त 2025 हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सिराज क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को रा...

 



ऑनलाइन डैस्क | 6 अगस्त 2025

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सिराज क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए एक मानवीय प्रयास किया गया है। उमंग संस्था के बैनर तले, आनी क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी घनश्याम शर्मा व उनकी टीम ने लगभग 5 पीड़ित परिवारों को जरूरी राहत सामग्री प्रदान की।



प्रभावित परिवारों को दी गई राहत सामग्री में शामिल थे:


गैस सिलेंडर


राशन सामग्री


बिस्तर


गर्म कपड़े


बर्तन


दैनिक जरूरत की अन्य वस्तुएं


सोलर लाइट




इस सहायता से उन परिवारों को थोड़ी राहत मिली है जो प्राकृतिक आपदा के कारण अपने घर व सामान से वंचित हो गए हैं। घनश्याम शर्मा ने कहा कि –


> “ऐसे समय में हमारा फर्ज बनता है कि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। समाज तभी मजबूत बनता है जब हर व्यक्ति किसी दूसरे के दुःख में साथ खड़ा हो।”




स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उमंग संस्था की यह पहल आपसी सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल है।

No comments